Punjab Police Recruitment 2024: आज से शुरू हुए पंजाब पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती के लिए आवेदन, ऐसे कर सकते हैं अप्लाई

पंजाब पुलिस विभाग की ओर से जिला पुलिस कैडर के 970 और सशस्त्र पुलिस कैडर के 776 रिक्त पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया आज यानी 14 मार्च 2024 से शुरू कर दी है जो निर्धारित अंतिम तिथि 1 अप्रैल 2024 तक जारी रहेगी। जो भी उम्मीदवार 12th उत्तीर्ण हैं और इस भर्ती में भाग लेना चाहते हैं वे तय तिथियों में ऑनलाइन माध्यम से आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर सकते हैं।

नई दिल्ली। पंजाब पुलिस विभाग की ओर से डिस्ट्रिक्ट पुलिस एवं आर्म्ड पुलिस फोर्स में कॉन्स्टेबल के 1746 रिक्त पदों पर भर्ती निकाली गई है जिसके लिए आवेदन प्रक्रिया आज यानी 14 मार्च 2024 से शुरू कर दी गई है। जो भी उम्मीदवार इस भर्ती में भाग लेने के इच्छुक हैं वे ऑनलाइन माध्यम से ऑफिशियल वेबसाइट http://punjabpolice.gov.in पर जाकर फॉर्म भर सकते हैं।

योग्य अभ्यर्थी आवेदन पत्र निर्धारित अंतिम तिथि 4 अप्रैल 2024 तक भर सकते हैं। फॉर्म भरने से पहले एक बार आधिकारिक नोटिफिकेशन की जांच अवश्य के लें।

इस भर्ती में भाग लेने के लिए अभ्यर्थी का किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10+2 उत्तीर्ण होना आवश्यक है। इसके साथ उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष से कम एवं अधिकतम आयु 28 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। आरक्षित श्रेणी से आने वाले अभ्यर्थियों (केवल पंजाब के निवासी) को ऊपरी आयु सीमा में नियमानुसार छूट प्रदान की जाएगी। आयु की गणना 1 जनवरी 2024 को ध्यान में रखकर की जाएगी।

आवेदन कैसे करें

  • इस भर्ती में आवेदन के लिए आपको सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट http://punjabpolice.gov.in पर जाना है।
  • वेबसाइट के होम पेज पर आपको भर्ती से संबंधित लिंक पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद आपको पहले रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करके पंजीकरण करना है।
  • रजिस्ट्रेशन होने के बाद अभ्यर्थी अन्य डिटेल एवं दस्तावेज अपलोड करके आवेदन प्रक्रिया पूर्ण करें।
  • अंत में उम्मीदवार वर्गनुसार निर्धारित शुल्क जमा करें और भरे हुए फॉर्म का एक प्रिंटआउट निकालकर सुरक्षित रख लें।

कैसे होगा चयन

इस भर्ती में आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को सबसे पहले लिखित परीक्षा में भाग लेना होगा। जो उम्मीदवार इस परीक्षा में निर्धारित कटऑफ अंक प्राप्त कर लेंगे उनको फिजिकल स्क्रीनिंग टेस्ट (PST) में भाग लेना होगा। इसके बाद सफल उम्मीदवारों को दस्तावेज सत्यापन एवं चिकित्सा परीक्षण से होकर गुजरना होगा। सभी चरणों में सफल उम्मीदवारों को फाइनल मेरिट लिस्ट में प्रदर्शन के आधार पर जगह दी जाएगी। भर्ती से जुड़ी विस्तृत जानकारी के लिए अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।

Comments

Popular posts from this blog

CCI approves acquisition of additional shares in Sikkim Urja

26 states participate in workshop on State Mining Index

Employees' Provident Fund Organisation (EPFO) Issued by the Esteemed High Court of Karnataka